Aadhar Card Update : मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे आधार, तीन महीने की बढ़ाई तारीख
गर आप अपने आधार में ऑनलाइन जाकर कुछ अपडेट करना चाहते हैं, तो अब बिल्कुल मुफ्त में कर सकेंगे। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने आम लोगों को मुफ्त में आधार के लिए ऑनलाइन दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) अपडेट करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है।;
भोपाल। अगर आप अपने आधार में ऑनलाइन जाकर कुछ अपडेट करना चाहते हैं, तो अब बिल्कुल मुफ्त में कर सकेंगे। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने आम लोगों को मुफ्त में आधार के लिए ऑनलाइन दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) अपडेट करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है। यह सुविधा 14 जून तक दी गई थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी है। दस साल पुराना आधार कार्ड होने पर इसे अनिवार्य तौर पर अपडेट कराना होगा।
कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा
यूआईडीएआई ने लोगों से अपील की है कि माय आधार पोर्टल पर जाकर मुफ्त में दस्तावेजों को अपडेट फैसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं। दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा, लेकिन आधार केंद्र पर जाकर डॉक्यूमेंट अपडेट करने पर 50 रुपए फीस देने पड़ते हैं। इससे पहले, निवासियों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए 25 रुपए का भुगतान करना पड़ता था। यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह सेवा केवल माय आधार पोर्टल पर मुफ्त है और फिजिकल आधार केंद्रों पर 50 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा।
किसी ने किया दुरुपयोग तो फौरन चलेगा पता
यूआईडीएआई ने निवासियों को अपने आधार के दस्तावेजों को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति देने का फैसला किया। यह एक जन केंद्रित कदम है, जो लाखों निवासियों को लाभान्वित करेगा। मुफ्त सेवा अगले तीन महीनों (यानि 15 जून से 14 सितंबर तक) उपलब्ध है।
आधार अपडेट के जरिए जरूरी डॉक्यूमेंट
पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ।
मोबाइल या लैपटॉप से आधार की वेबसाइट पर जाएं।
आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें।
अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें।
अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे।