आम आदमी पार्टी ने MP के शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- एजुकेशन सिस्टम की नाकामी की वजह से बच्चों का ......

Update: 2023-05-27 05:02 GMT

भोपाल ; MP बोर्ड की तरफ से 25 मई 2023 को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी हुए थे। इस परीक्षा में दोनों कक्षाओं से करीब 18 लाख लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिसमे से कुछ का परिणाम अच्छा आया तो कुछ का बुरा। जिसको लेकर अब आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने मध्य प्रदेश की शिक्षा पर सवाल उठाए है।

रानी अग्रवाल ने बताया मध्यप्रदेश का एजुकेशन सिस्टम ख़राब

रानी अग्रवाल ने कहा कि मप्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट साल दर साल खराब होता जा रहा है। ये एजुकेशन सिस्टम की नाकामी है।आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली में बोर्ड परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर हो रहे हैं। दिल्ली में 10वीं कक्षा के 99.49% और 12वीं के भी 99.25 प्रतिशत बच्चे पास हुए। इससे दिल्ली के विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल का पता चलता है और ये बात भी साबित होती है कि दिल्ली की सरकार एजुकेशन को लेकर कितनी गंभीर और संजीदा है। रानी अग्रवाल ने कहा कि सरकार दिल्ली के एजुकेशन मॉडल से सीखकर मप्र के एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त करे क्योंकि ये प्रदेश के छात्रों के भविष्य का मामला है।

जानें कैसा था साल 2022 का रिजल्ट

बता दें कि वर्ष 2022 में, एमपी बोर्ड की कक्षा 12 वीं का पास रिजल्ट परसेंटेज , 72.72 प्रतिशत रहा था. छात्रों में,69.94 लड़कें पास थे, जबकि लड़कियों ने 75.64 प्रतिशत पास परसेंटेज हासिल किया। तो वहीं कक्षा 10वीं के रिजल्ट का पास परसेंटेज 59.54 प्रतिशत रिकार्ड किया गया था। जो की इस साल की तुलना में बहुत कम है। जिसको लेकर आप की प्रदेश अध्यक्ष ने मप्र शिक्षा पर सवाल कड़े किये है।

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी रानी अग्रवाल ने उठाए सवाल

इसके साथ ही पहले भी AAP की प्रदेश अध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। रानी ने कहा था कि मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को इलाज की जरूरत है. एमपी के सरकारी अस्पताल खुद वेंटीलेटर पर हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों का अभाव है. मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है। आप प्रदेश अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर एमपी में हर गरीब को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News