AAP MP : आम आदमी पार्टी ने की मध्यप्रदेश के लिए सह-प्रभारियों की घोषणा , देखे नाम
आम आदमी पार्टी ने जगतार सिंह दियालपुरा और रजनीश कुमार दहिया को मध्य प्रदेश का सह-प्रभारी और अमोलक सिंह और अमृतपाल सिंह सुखानंद को छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्त किया है।;
भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है । इसी के साथ ही अन्य पार्टियों भी लगातार अपनी तैयारी कर रही है उसी क्रम में आप ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए अपने सह-प्रभारी की घोषणा कर दी है।
आम आदमी पार्टी ने जगतार सिंह दियालपुरा और रजनीश कुमार दहिया को मध्य प्रदेश का सह-प्रभारी और अमोलक सिंह और अमृतपाल सिंह सुखानंद को छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्त किया है। जगतार सिंह पंजाब के समराला और रजनीश कुमार फिरोजपुर ग्रामीण से आप विधायक है । यह नियुक्ति आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने की है ।