AAP MP News: मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की बढ़ी ताकत , क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ली सदस्यता

मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसमें एक तरफ जहां कांग्रेस और भाजपा तैयारी में जुट गई है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में लगातार मजबूत होने की कोशिश कर रही है । इसी क्रम में मध्य प्रदेश में आम आदमी की ताकत बढ़ती नजर आ रही है ।;

Update: 2023-08-12 16:18 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसमें एक तरफ जहां कांग्रेस और भाजपा तैयारी में जुट गई है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में लगातार मजबूत होने की कोशिश कर रही है । इसी क्रम में मध्य प्रदेश में आम आदमी की ताकत बढ़ती नजर आ रही है । 

सुरेंद्र सिंह तोमर ने की आम आदमी पार्टी ज्वाइन 

हुआ यह है कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है । उन्हें आप की सदस्यता राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक ने दिलाई है ।  यह सदस्यता दिल्ली में दिलाई गई है ।

40 सालों से राजनीति और समाज सेवा से जुड़े हैं

आपको बता दे की सुरेंद्र सिंह तोमर पिछले 40 सालों से राजनीति और समाज सेवा से जुड़े  हैं ।  क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय  अध्यक्ष होने के कारण उनकी समाज में अच्छी पकड़ मानी जाती है । जिसका फायदा आम आदमी पार्टी को आने वाले समय में मिल सकता है ।  आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने पर सुरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर आप में  शामिल हुआ हूं । 

Tags:    

Similar News