चुनावी माह में AAP की बढ़ी मुस्किले, प्रत्याशी का पैसे देने का वीडियो वायरल,SDM ने कहा - जांच के बाद होगी कार्रवाई
बता दें कि ये वायरल वीडियो छतरपुर जिले के आप प्रत्याशी बेनी प्रसाद चांसोरिया का है। जिसमे वो एक व्यक्ति जो कि एक वाद्य यंत्र बजा रहा था उसे जेब से निकालकर 100 रुपये का नोट दे रहे हैं।;
छतरपुर : मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होने है। जिसको देखते हुए कांग्रेस बीजेपी सहित अन्य दलों ने जनता को साधने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में आज प्रदेश के राजनीतिक दलों सहित चयनित प्रत्याशी घर घर जाकर जनसंपर्क कर रहे है। ताकि जनता को रीझकर प्रदेश में सत्ता की कमान हासिल कर सके। इसी बीच आप प्रत्याशी एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे छतरपुर प्रत्याशी बेनी प्रसाद चांसोरिया एक व्यक्ति को पैसे देते नजर आ रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विरोधी पार्टी ने प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।
100 रुपये का नोट देते वीडियो वायरल
बता दें कि ये वायरल वीडियो छतरपुर जिले के आप प्रत्याशी बेनी प्रसाद चांसोरिया का है। जिसमे वो एक व्यक्ति जो कि एक वाद्य यंत्र बजा रहा था उसे जेब से निकालकर 100 रुपये का नोट दे रहे हैं। इतना ही नहीं उनके साथ पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता चिरैया प्रजापति भी उसे 100 रुपये का नोट देती नजर आ रहीं हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो एक सामने आने के बाद विरोधी पार्टी के कार्यकर्ता ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन कहते हुए कार्रवाई की मांग की।
SDM बालवीर रमन सिंह ने कहा कार्रवाई की जाएगी
वही इस बारे में बात करते हुए छतरपुर एसडीएम बालवीर रमन सिंह ने कहा कि वीडियो हमारे पास आया है। उसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जांच उपरांत सही पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो SDM तहसील कार्यालय के गेट का है। इस वायरल वीडियो को लेकर जब आप प्रत्याशी बीपी चंसोरिया से बात करनी चाहिए तो उन्होंने बात करने से इंकार दिया।