Phalodi Satta Bazaar : सट्टा बाजार के बदले आंकड़े, इस पार्टी को मिल रही इतनी सीटें!
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान हो चुका है। प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद है। प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, किसे मिलेंगी कितनी सीटें यह तो 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव के परिणामों के बाद ही पता चलेगा। चुनाव परिणाम आने से पहले हर तरफ एक ही चर्चा है की किसकी सरकार बनेगी?;
Phalodi Satta Bazaar : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान हो चुका है। प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद है। प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, किसे मिलेंगी कितनी सीटें यह तो 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव के परिणामों के बाद ही पता चलेगा। चुनाव परिणाम आने से पहले हर तरफ एक ही चर्चा है की किसकी सरकार बनेगी? वही चुनाव परिणाम को लेकर सट्टा बाजार भी तेजी से गर्म होता जा रहा है। हाल ही में सट्टा बाजार का अनुमान सामने आया है।
देश में प्रसिद्ध फलौदी सट्टा बाजार के आंकड़ों में परिवर्तन हुआ है। फलौदी सट्टा बाजार का कहना है अनुमान है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में बराबर सीटें आ सकती है। सट्टा बाजार के नए अनुमान के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी की 110 से 112 सीटें आ सकती है। तो वही राजस्थान में भाजपा को 110 सीटें मिल सकती है। इससे पहले सट्टा बाजार राजस्थान में बीजेपी केा 120 सीटें दे रहा था। सट्टा बाजार मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 114 से 116 सीेटें दे रहा है।
आपको बता दंे कि फलौदी सट्टा बाजार बीते महीनों से सुर्खियों में बना हुआ है। फलौदी सट्टा बाजार राजस्थान के का एक जिला है जो देशभर में मशहूर है। यह भी बता दें कि फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान लगभग सटीक होता है। अबतक के हुए कई चुनावों में सट्टा बाजार का अनुमान सटीक बैठता आया है। हालांकि आपको बता दें कि हम और हमारी संस्थान ऐसे सट्टा बाजारों के अनुमान की पुष्टि नहीं करते है।