MP Politics : सभा में 'नाथ' पर आरोप... पिता ने पानी रोका, बेटा जिला बनाने से रखना चाह रहा वंचित

शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के एन वक्त पर पांढुर्णा को छिंदवाड़ा से अलग कर जिला बना दिया। इसे लेकर सोसर के लोग भी जिला बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।;

Update: 2023-11-01 05:43 GMT

छिंदवाड़ा। शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के एन वक्त पर पांढुर्णा को छिंदवाड़ा से अलग कर जिला बना दिया। इसे लेकर सोसर के लोग भी जिला बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। इसपर छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छिंदवाड़ा से अलग होकर पांढुर्णा को जिला बना दिया गया है लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार आएगी इस पर पुनर्विचार किया जाएगा। नकुल के इस बयान पर पलटवार करते हुए पांढुर्णा विधानसभा प्रत्याशी प्रकाश ऊइके ने सभा में सांसद नकुलनाथ और पूर्व CM कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। यहां तक की उन्होंने कह दिया कि कोई माई का लाल पांढुर्ना को जिला बनाने से नहीं रोक सकेगा।

यह भाजपा का गढ़

सभा में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश ऊइके ने कहा कि कमलनाथ ने बहुत दिनों तक छिंदवाड़ा में राजनीति कर ली लेकिन अब पांढुर्ना अलग जिला बन गया है। यह भाजपा का गढ़ है और यहां पर वही चुनाव जीतेगा जो पांढुर्ना में जन्मा हो, मेरा नरा पांढुर्ना में गड़ा है। कमलनाथ और नकुलनाथ का नरा न जाने कहां गढ़ा है। अगर हिम्मत है तो वे पांढुर्ना में आकर दिखाएं क्योंकि उन्होंने पांढुर्णा को जिला बनाने का विरोध किया है।

थी पानी की समस्या

प्रकाश भाऊ ऊइके का कहना है कि पांढुर्ना में पानी की समस्या थी, कामठी जलाशय परियोजना से पानी लाना था, लेकिन कमलनाथ पांढुर्नावासियों को पानी नहीं पिला सके। बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार ने यहां तक पानी पहुंचाया। पिता ने पहले पांढुर्णा को पानी से वंचित रखा और अब जब पांढुर्णा जिला बन गया है और विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा तो बेटा इसे जिला बनाने से वंचित करना चाह रहा है। आपको बता दें, प्रकाश ऊईके ने दमोह से न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की थी। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें पांढुर्णा से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है।

Tags:    

Similar News