mp criem : युवती पर युवक ने किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला, डाक्टरों द्वारा उपचार जारी
सिवनी जिले के ढीमरी दादू मोहल्ले में सोमवार को दिन दहाड़े एक युवती पर उसके पडोस के मोहल्ले के रहने वाले युवक ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया है। जिससे युवती के गले और हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सो में गंभीर चोटें आई है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने युवती का बचाव करते हुए उसे तत्काल ही अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उसका ईलाज चल रहा है।;
सिवनी। सिवनी जिले (shivni) के ढीमरी (theemri) दादू मोहल्ले में सोमवार को दिन दहाड़े एक युवती (a girl) पर उसके पडोस के मोहल्ले के रहने वाले युवक (a boy) ने धारदार हथियार (weapon) से जानलेवा हमला कर दिया है। जिससे युवती के गले और हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सो में गंभीर चोटें आई है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने युवती का बचाव करते हुए उसे तत्काल ही अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उसका ईलाज चल रहा है।
युवती पर युवक ने हमला क्यों किया है फिलहाल इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। युवती को आई गंभीर चोटों के कारण इस मामले में अभी तक कोई खुलासा भी नहीं हो पाया है।मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है जिसकी तहकीकात की जा रही है।
आरोपी की तलाश में पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार युवक के हमले से घायल युवती निजी कार्यालय में जॉब करती है वह अपने घर से प्रतिदिन समयानुसर सिवनी आती जाती है। हर रोज की तरह जब वह सोमवार को भी अपने समय पर ऑफिस जाने के लिए निकली तक पहले से ही हमले की याेजना बनाये हुए आरोपी युवन ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
आरोपी युवक ढीमरी बरघाट नाका निवासी बताया जा रहा है। युवती पर हमला करने के बाद से वह फरार है। युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले मेंं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।