School ragging : रैगिंग के आरोपी निलंबित, केवल परीक्षा में ही बुलाया जाएगा

एक प्रमुख आरोपी दुर्गा लाल को केवल परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। बाकी सात छात्रों को एक महीने के लिए निलंबित किया गया है।;

Update: 2023-09-02 13:04 GMT

नागदा। खाचरोद के जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया था। इस खबर को आइएनएच न्यूज पर प्रमुखता से दिखाया गया था। जब ये ख़बर जवाहर नवोदय विद्यालय के अधिकारियों तक पहुंची तो इन आठ छात्रों पर कार्रवाई की गई है। विद्यालय प्रशासन ने इन आठ छात्रों को निलंबित कर दिया है। जिनमें से एक प्रमुख आरोपी दुर्गा लाल को केवल परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। बाकी सात छात्रों को एक महीने के लिए निलंबित किया गया है।

क्या थी घटना

आइएनएच न्यूज संवाददाता की पीड़ित से की गई बात में सामने आया कि विद्यालय में मोबाइल चोरी हो रहे थे, जिसका शक इन आठों को पीड़ित छात्र पर था। इसलिए उन्होंने पीड़ित और उसके एक दोस्त को अलग मिलने बुलाया जहां पर उनके साथ रैगिंग की गई। संवाददाता ने जब मारपीच के निशान के संदर्भ में जानना चाहा तो पीड़ित की पीठ पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। 

Tags:    

Similar News