SBI में काम करने वाले युवक पर रेप का आरोप, शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया दैहिक शोषण

युवती के मुताबिक 17 साल की उम्र से उसका शोषण किया जा रहा था इस वजह से युवक के खिलाफ रेप व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-01-01 14:47 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक रेप करने का आरोप लगाया है। युवती के मुताबिक 17 साल की उम्र से उसका शोषण किया जा रहा था इस वजह से युवक के खिलाफ रेप व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है।

मामला मदनमहल थाना क्षेत्र का है, जहां 27 वर्षीय तनवीर पटेल पर रेप का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार आरोपी तनवीर पटेल कृषि उपज मंडी स्थित एसबीआई में डीमेट अकाउंट का काम देखता है। युवती भी उसी ब्रांच में योनो एप देखती है। टेलीग्राफ निवासी आरोपी तनवीर और पीड़ित युवती सात साल से दोस्त हैं। आरोपी 13 जून 2017 को युवती को लेकर शारदा चौक गढ़ा स्थित वाइट हाउस होटल ले गया था। उसके साथ वहां शादी का झांसा देकर पहली बार रेप किया। तब युवती की उम्र 17 वर्ष थी। इसके बाद वह पिछले तीन वर्षों तक उससे रेप करता रहा।

अब युवती एक महीने की गर्भवती है। इसके पूर्व कई बार आरोपी उसका गर्भपात करा चुका है। युवती ने गर्भवती होने का हवाला देकर आरोपी से जल्द शादी करने के लिए कहा, तो इनकार कर दिया। आरोपी ने शादी से इनकार किया, तो गुरुवार को उसने मदनमहल थाने में पहुंच कर जीरो पर एफआईआर दर्ज कराई। मामले में आगे की जांच गढ़ा पुलिस करेगी।

Tags:    

Similar News