SARA ALI KHAN : महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची अभिनेत्री सारा अली खान, भस्म आरती में हुईं शामिल, तस्वीरें आई सामने

अभिनेत्री ने पूरी रीती रिवाज के साथ महाकाल की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्हों न सर्फ़ भस्मआरती में सम्मेलित हुई बल्कि कोटि तीर्थ कुंड पर भी पहुंचीं। जहां लगभग एक घंटे उन्होंने ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए ध्यान लगाया;

Update: 2023-05-31 07:04 GMT

भोपाल : एक्ट्रेस सारा अली खान आज महाकाल के दरबार उज्जैन पहुंची। जहां उन्होंने ने सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुई।अभिनेत्री ने पूरी रीती रिवाज के साथ महाकाल की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्हों न सर्फ़ भस्मआरती में सम्मेलित हुई बल्कि कोटि तीर्थ कुंड पर भी पहुंचीं। जहां लगभग एक घंटे उन्होंने ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए ध्यान लगाया, जिसके बाद वे महाकाल मंदिर में प्रातः सात बजे होने वाली आरती में भी शामिल रही।

पिंक कलर की साड़ी अभिनेत्री ने की पूजा

इस दौरान उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी। जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। बता दें कि ये पहली बार नहीं हैं जब सारा उज्जैन आई हैं। एक बार पहले वो मां अमृता सिंह के साथ दर्शन करने पहुंची थी और दूसरी बार संध्या आरती में सम्मिलित हुई थी। महाकाल के प्रति एक्ट्रेस की श्रद्धा भक्ति देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

पंडित संजय पुजारी ने कहा उनकी फ्लाइट है

इस दौरान अभिनेत्री सारा अली खान ने मीडिया से तो कोई चर्चा नहीं की लेकिन वह पंडित संजय पुजारी से यह कहते जरूर नजर आई कि मुझे 11:30 वाली फ्लाइट की कोई चिंता नहीं है। मेरी इच्छा है कि भस्मआरती के साथ ही में मंदिर में प्रातः सात बजे होने वाली आरती और 10:30 होने वाली आरती में भी में शामिल रहूं। लेकिन उनके बिजी शेड्यूल के चलते उन्हें इंदौर के लिए निकलना पड़ा।

जरा हटके, जरा बचके के प्रमोशन में बिजी है अभिनेत्री

बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके, जरा बचके के प्रमोशन में बिजी हैं। जिसकी अधिकतर शूटिंग इंदौर में हुई है। इसलिए अभिनेत्री का आना जाना लगा रहता है।

Tags:    

Similar News