mp information commission : आयुक्त राहुल सिंह को ग्वालियर और चंबल संभाग का अतिरिक्त दायित्व, मामलों में करेंगे सुनवाई

मध्यप्रदेश सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त डॉ अरुण कुमार पांडे के रिटायरमेंट की तारीख नजदीक होने पर सूचना आयोग में नई जमावट की गई है। पांडे अपने पद से 20 जुलाई 2023 को रिटायर हो रहे है। उनके सेवानिवृत्त होने पर मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के सचिव राजेश ओंगरे ने आदेश जारी कर आयुक्तों को संभागों का दायित्व दिया है।;

Update: 2023-07-05 09:19 GMT

ग्वालियर।  मध्यप्रदेश (madhya pradesh) सूचना आयोग (information commission) में राज्य सूचना आयुक्त (additional) डॉ अरुण कुमार पांडे (arun kumar pandey) के रिटायरमेंट (retirement) की तारीख नजदीक होने पर सूचना आयोग में नई जमावट की गई है। पांडे अपने पद से 20 जुलाई 2023 को रिटायर हो रहे है। उनके सेवानिवृत्त होने पर मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के सचिव राजेश ओंगरे ने आदेश जारी कर आयुक्तों को संभागों का दायित्व दिया है।

जिसमें राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह रीवा के साथ साथ ग्वालियर चंबल संभाग की भी सुनवाई करेंगे। राज्य सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी सागर, शहडोल और जबलपुर संभाग की सुनवाई करेंगे। वहीं राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एके शुक्ला भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन के मामलों की सुनवाई करेंगे।

21 जुलाई से आदेश होगा प्रभावी 

बता दें राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह अपने कठोर निर्णयों के लिए खासतौर पर जाने जाते है। अब रीवा के साथ साथ ग्वालियर और चंबल संभाग की आरटीआई अपील के मामलों में भी इनके अहम फैसले मील का पत्थर स्थापित करेंगे। फिलहाल ये आदेश 21 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा। 

Tags:    

Similar News