MP : बाल विवाह रोकने पहुंचा प्रशासन, दो नाबालिगों की रोकी शादी

जिला कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-12-08 18:16 GMT

सीहोर। सीहोर जिले की नसरूल्लागंज तहसील में बाल विवाह होने के 2 मामले सामने आए, जिसमें प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और बाल विवाह होने से रोका। जिला कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में महिला बाल विकास द्वारा ग्राम रुजनखेड़ी व ग्राम डाबरी में बाल विवाह करते परिवार को रोका गया।

मामला नसरुल्लागंज तहसील के अंतर्गत ग्राम रुजनखेड़ी एवं ग्राम डाबरी का है, जहां ग्राम रुजनखेड़ी निवासी अपनी दो बालिकाओं की शादी खातेगांव तहसील निवासी से तय की। जिसमें एक लड़की बालिग, तो वहीं दूसरी लड़की नाबालिग होने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई, जिसमें एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने महिला बाल विकास के अधिकारी गिरीश चौहान को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

वहीं ग्राम रुजनखेड़ी पहुंचे अधिकारी ने परिवारजनों से दस्तावेजों की जानकारी ली, लेकिन परिवार पूर्ण रूप से दस्तावेज नहीं बता सके। वही ग्राम डाबरी मे एक 17 वर्ष बालक के विवाह को भी रोककर महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा मौके स्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। वहीँ दोनों परिवार को बाल विवाह करने रोका गया।

वहीं महिला बाल विकास अधिकारी गिरीश चौहान ने कहा कि- 'सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे और विवाह करने के लिए रोका है। वहीं बाल विवाह करने पर विवाह में सम्मिलित सभी के विरुद्ध बाल विवाह अधिनियम 2006 की धारा 10 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।'

Tags:    

Similar News