mp police administration news: उज्जैन में चला प्रशासन का डंडा, जेसीबी चलाकर गिराये 4 बदमाशों के घर

मध्यप्रदेश पुलिस, प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही कर रही है। उज्जैन जिले में ऑपरेशन क्लीन के तहत एक बार फिर पुलिस ने गुरूवार को ढोल लेकर मुनादी कराते हुए शातिर बदमाशों के अवैध अतिक्रमण को हटाया। पुलिस टीम के साथ स्थानीय अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने शिवशक्ति नगर, विराट नगर, सम्राट नगर में 4 कुख्यात बदमाशों के मकानों को जेसीबी से जमींदोज कर दिया।;

Update: 2023-05-18 10:09 GMT

mp police administration news: उज्जैन। मध्यप्रदेश पुलिस, प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही कर रही है। उज्जैन जिले में ऑपरेशन क्लीन के तहत एक बार फिर पुलिस ने गुरूवार को ढोल लेकर मुनादी कराते हुए शातिर बदमाशों के अवैध अतिक्रमण को हटाया। पुलिस टीम के साथ स्थानीय अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने शिवशक्ति नगर, विराट नगर, सम्राट नगर में 4 कुख्यात बदमाशों के मकानों को जेसीबी से जमींदोज कर दिया। बताया गया कि पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाश ढोल की आवाज सुनकर पहले से ही भाग खडे हुए। प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही से लोगों में गुंडे, बदमाशों का खौफ खत्म हो रहा है। बदमाशों से पीडित पहले इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने से भी डरते थे।

अलग-अलग थानों में पहले से दर्ज कई मामले

उज्जैन एडिशनल एसपी की उपस्थिती में आगर रोड पर भारी पुलिस बल के बीच नीरज सिसोदिया के मकान पर जेसीबी चला कर उसके मकान को जमींदोज किया गया। अवैध निर्माण तोड़ने के साथ ही क्षेत्र में ढोल बजाकर मुनादी भी करवाई गई। जानकारी दी गई है कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग मामलों में 20 से अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस की टीम नेहरू उर्फ हुसैन, नईम उर्फ काला, यूसुफ उर्फ नवाब के मकानों को भी जमींदोज किया है। ये सभी बदमाश हफ्ता वसूली, मारपीट सहित गंभीर अपराधों में शामिल थे। सभी नामजद बदमाशों के खिलाफ अलग अलग थानों में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। कार्यवाही के समय डीएसपी एचएन बाथम के साथ अलग-अलग थानों के थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे। 


Tags:    

Similar News