BHOPAL NEWS: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, राजधानी के 100 दुकानों पर चलाया बुलडोजर, जानें क्या है मामला

कैलारस सब्जी मंडी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर 100 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी तादाद में नगरीय प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।;

Update: 2023-07-01 11:57 GMT

भोपाल ; मध्यप्रदेश में आजकैलारस सब्जी मंडी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर 100 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी तादाद में नगरीय प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।बता दें कि प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई का मुख्या मकसद लोगों को परेशान करना नहीं था। बल्कि एक नई मंडी बनाना था।

नोटिस मिलने के बाद भी नहीं किया गया दुकान खाली

बता दें कि जल्द ही प्रशासन द्वारा नवीन सब्जी मंडी बनाई जानी है। जिसके चलते इन दुकानों को तोड़ा गया। निगम द्वारा दुकानदोरों को दुकान खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन नोटिस-मुनादी के बाद भी अधिकांश दुकानदारों ने खाली नहीं किया। जिसकी वजह से प्रशासन को ये कदम उठाना पड़ा।

Tags:    

Similar News