20 माह बाद जनरल कोच के यात्रियों को क्या है राहत की खबर
यात्रियों ने कहा सभी ट्रेनों में पहले की तरह जनरल टिकट मिलना चाहिए;
भोपाल। देशभर में कोरोना के मामले घटने के साथ 20 माह बाद एक बार फिर भोपाल रेल मंडल ने यात्रियों के लिए अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की सुविधा को सोमवार से बहाल कर दिया है। इसके साथ सामान्य कोच में सफर करने वाले यात्रियों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली। हालाकि पहले दिन सामान्य टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या कम रही। भोपाल स्टेशन पर शाम करीब पांच बजे तक 280 से अधिक टिकट बिक सके। इसके साथ ही जनरल कोचों में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन नहीं कराने की जरूरत नहीं रही। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बाद यात्रियों के लिए जनरल कोच में भी रिजर्वेशन करवाना अनिवार्य था। इसकी वजह कोरोना की रफ्तार थामने के लिए भीड़ को नियंत्रित करना, लेकिन अब संक्रमण कम होने और देशभर में चले वैक्सीनेशन अभियान के बाद रेलवे ने यात्रियों के लिए यह सुविधा फिर शुरू करने का फैसला लिया है।
रेल मंडल ने इन ट्रेनों में दी सुविधा
रेलवे मंडल ने अपनी सीमा के भीतर चलने वाली भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस,हबीबगंज-आधारताल- हबीबगंज इंटरसिटी,इटारसी भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस,भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी व इटारसी से प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस के जनरल (सामान्य) कोच में बिना रिजर्वेशन यात्रा की अनुमति दे दी है। सोमवार से भोपाल रेलवे मंडल की करीब दस यात्री ट्रेनों के यात्रियों ने जनरल टिकट लेकर सफर कर सके।