सीएलसी राउंड के बाद प्रिंसिपल को मिलेगा एडमिशन पावर, च्वाॅइस के आधार पर छात्रों को मिलेगा एडमिशन

एक से दस अक्टूबर तक होगा प्रवेश प्रक्रिया का संचालन;

Update: 2021-09-21 06:14 GMT

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 1301 निजी और सरकारी कॉलेजों के यूजी और पीजी की सीटों को भरने की कवायद जारी है। दो राउंड खत्म होने के बाद सीएलसी की काउंसलिंग जारी है जो 30 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो काॅलेज प्राचार्याें को सीधे एडमिशन करने के पाॅवर मिल जाएंगे। ऐसे में जिन छात्रों को उनकी च्वाईस के हिसाब से एडमिशन मनपसंद काॅलेजों में मिल जाएगा। कॉलेज प्राचार्य हर दिन मेरिट जारी कर छात्रों को एडमिशन देंगे।

बता दें कि तीसरे राउंड में भी उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के सरकारी काॅलेजों में एडमिशन का लक्ष्य पूरा करने में काफी पीछे नजर आ रहा है। तभी शिक्षा विभाग ने कालेज प्राचार्यों के पाले में प्रवेश की गेंद डाली दी है। कॉलेज प्राचार्य एक से दस अक्टूबर तक प्रवेश देंगे। प्राचार्य हर दिन आए विद्यार्थियों के आवेदनों को देखते हुए मेरिट जारी कर प्रवेश देंगे। यह प्रक्रिया लगातार दस दिन चलेगी।

यूजी की सात लाख 75 हजार सीटों में सिर्फ दो लाख 64 हजार प्रवेश हुए

अभी 1301 कॉलेजों में यूजी की सात लाख 75 हजार सीटों में से अभी तक दो लाख 64 हजार प्रवेश हुए हैं अभी भी पांच लाख 11 हजार सीटें रिक्त हैं। इसी तरह पीजी की सीटें भी बड़ी संख्या में रिक्त बनी हुई हैं। सीटों पर प्रवेश कराने यूजी-पीजी के पंजीयन शुरू हो चुके हैं। अभी तक यूजी में 17 हजार से ज्यादा जबकि पीजी में सिर्फ 21 हजार 560 ही पंजीयन हुए हैं। सीएलसी से प्रवेश लेने विभाग को यूजी-पीजी में 38 हजार 829 विद्यार्थियों के पंजीयन प्राप्त हो चुके हैं। यूजी के पंजीयन 22 सितंबर तक होंगे जबकि पीजी में पंजीयन समाप्त हो गया है। विद्यार्थियों को तीस सितंबर तक प्रवेश मिलेंगे।

Tags:    

Similar News