MP POLITICS; इंदौर के बाद जबलपुर में अमित शाह करेंगे महा रैली, 4 अगस्त को कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

केंद्रीय मंत्री अमित शाह एक बार फिर मध्यप्रदेश के जबलपुर दौरे पर आने वाले है। जहां पर वह जानत को सबोधित करते हुए महा रैली करेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद कर जीत का मंत्र देंगे।;

Update: 2023-07-31 13:22 GMT

भोपाल ;मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। जहां एक तरफ सीएम शिवराज लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश की जनता का विश्वास हासिल करने का एक भी मौक नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में अमित शाह एक बार फिर मध्यप्रदेश के जबलपुर दौरे पर आने वाले है। जहां पर वह जानत को सबोधित करते हुए महा रैली करेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद कर जीत का मंत्र देंगे।

4 अगस्त को शाह महाकौशल के दौरे पर रहेंगे

बता दें कि बीते दिन यानि की रविवार को अमित शाह इंदौर के दौरे पर थे। जहां उन्होंने बूथ सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए जीत का मंत्र दिया था। तो वही अब दोबारा उनके आगमन को देखकर लग रहा है कि इस बार बीजेपी चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने वाली है। जानकारी के मुताबिक, 4 अगस्त को शाह महाकौशल के दौरे पर रहेंगे। जहां वे जबलपुर संभाग के कार्यकर्ताओं से संवाद कर जीत का मंत्र देंगे और जानत को साधेंगे।

12 अगस्त को पीएम मोदी आएंगे मध्यप्रदेश

बता दें कि अमित शाह का इस महीने का चौथा दौरा होगा जब वह मध्यप्रदेश आएंगे। अमित शाह जिस तरह से प्रदेश का दौरा कर रहे है उसे देखकर लगा रहा है कि इस बार चुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी के द्वारा खास रणनीति तैयार की गई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि अगले महीने यानि की 12 अगस्त को पीएम मोदी भी मध्य प्रदेश के सागर दौरे पर रहेंगे। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News