लाड़ली बहना के बाद शीघ्र आ रही मुख्यमंत्री शिवराज की एक और योजना, जानिए किसे मिलेगा इसका लाभ

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की सफलता के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही एक और नई योजना लांच करने जा रहे हैं। इस योजना में प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को चार हजार रुपए दिए जाएंगे। इसका नाम मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना होगा। इस योजना का लाभ उन महिला हितग्राहियों को मिलेगा जो संबल योजना के दायरे से बाहर हैं।;

Update: 2023-04-11 05:35 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की सफलता के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही एक और नई योजना लांच करने जा रहे हैं। इस योजना में प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को चार हजार रुपए दिए जाएंगे। इसका नाम मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना होगा। इस योजना का लाभ उन महिला हितग्राहियों को मिलेगा जो संबल योजना के दायरे से बाहर हैं। लाड़ली बहना योजना के बाद महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री की महज दो माह में शुरू की जाने वाली यह दूसरी योजना है। इस योजना को कैबिनेट से मंजूरी लागू कर दिया जाएगा।

गर्भवती महिलाओं की होगी आर्थिक सहायता

महिलाओं व बालिकाओं की सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजना समेत दर्जन भर अन्य योजनाएं शुरू कर चुके हैं। इन सभी योजनाओं से महिलाआें के जीवन स्तर पर खासा सुधार हुआ है। जल्दी ही लांच होने वाली मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना में गर्भवती महिलाओ को आर्थिक सहायता देने के लिए उनके खाते में 4 हजार रुपए जमा किए जाएंगे। ऐसी महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण कराना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी जाति, धर्म, समाज का बंधन नहीं होगा। योजना के माध्यम से ऐसी गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया जाएगा जिनके पति आयकरदाता नहीं होंगे। इस योजना के साथ ही राज्य व संभागीय स्तर पर ड्रग वेयर हाउस खोली जाएगी। ड्रग वेयर हाउस से गर्भवती महिलाओं को नि: शुल्क दवाईयां मिल सकेंगी।

संबल और जननी सुरक्षा योजना पहले से लागू

अभी संबल योजना के तहत श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिकों परिवारों की महिलाओं को प्रसूति सहायता योजना में गर्भवती होने के पहले और उसके बाद तक लाभ देने का काम सरकार पहले ही कर रही है। अब संबल के अलावा अन्य सभी वर्गों की गर्भवती महिलाओं को नई योजना के दायरे में लिया जाएगा। उधर, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वर्ष 2005 से शुरू की गई जननी सुरक्षा योजना व मप्र की अन्य योजनाओं में सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर कुल 12 हजार रुपए दिए जाते हैं। संबल योजना के हितग्राही को कुल 16 हजार रुपए मिलते हैं। अब संबल योजना के अलावा अन्य गर्भवती महिला को भी 16 हजार रुपए मिलने लगेंगे। 

Tags:    

Similar News