RAJSTHAN ELECTION 2023: MP के बाद राजस्थान में CM शिवराज करेंगे चुनावी दौरे, कल से चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित
शिवराज सिंह चौहान राजस्थान के दौरे पर रहने के दौरान 6 चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 22 नवम्बर को सीएम राजस्थान के विधानसभा वैर, देवली और हिण्डौली में सभा को संबोधित करेंगे।;
RAJSTHAN ELECTION 2023: भोपाल। मध्य प्रदेशमें चुनावी माहौल अब भी जारी है। प्रदेश में चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ताबड़तोड़ रैलियां की। वहीं अब प्रदेश में मतदान ख़त्म होने के बाद सीएम राजस्थान में चुनावी हुंकार भरते हुए दिखाई देंगे। मुख्यमंत्री 22 और 23 नवंबर को राजस्थान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजस्थान के दौरे पर रहने के दौरान 6 चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 22 नवम्बर को सीएम राजस्थान के विधानसभा वैर, देवली और हिण्डौली में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सुबह 11.30 बजे जयपुर में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 12.10 बजे विधानसभा वैर, 1:10 बजे विधानसभा देवली और 2 बजे विधानसभा हिण्डौली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।