लैंडयूज पॉलिसी में बदलाव के बाद अब मालिकाना हक बढ़ाने पर जोर, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
जिले में 22 स्थानों पर जमीनों का लैंडयूज बदलने के बाद अब कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अफसरों के साथ कलेक्टोरेट में बैठक कर मालिकाना हक देने के निर्देश दिए हैं।;
भोपाल. जिले में 22 स्थानों पर जमीनों का लैंडयूज बदलने के बाद अब कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अफसरों के साथ कलेक्टोरेट में बैठक कर मालिकाना हक देने के निर्देश दिए हैं। हालही में लैंडयूज बदलने के बाद इस योजना में लाभ लेने वालों की संख्या 600 से ज्यादा हो गई है। कलेक्टर ने इसे अगले हफ्ते तक एक हजार से ऊपर पहुंचाने के लिए कहा है।
दरअसल अर्बन सीलिंग की जमीनों पर दिए जा रहे मालिकाना हक का मामला अभी तक लैंडयूज(Landuse) न बदलने को लेकर अटका हुआ था। लेकिन अब रास्ता साफ हो गया है तो ऐसे में आवेदन और लोगों को मालिकाना हक देने की संख्या बढ़ाने पर जोर प्रशासन की तरफ से दिया जा रहा है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने अगले हफ्ते में तेजी लाने कहा है। इसमें सबसे ज्यादा आवेदन कोलार तहसील, इसके बाद हुजूर और तीसरे नंबर पर एमपी नगर से आ रहे हैं।
आपको बतादें कि अफसर अभी 8 हजार लोगों को मालिकाना हक देने का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। लैंडयूज बदलने के बाद इतने लोग इसके दायरे में आ भी गए हैं। लेकिन वर्तमान कलेक्टर गाइडलाइन से जमा किए जाने वाला भू भाटक उनके लिए समस्या बना हुआ है।