MP Election Result 2023: इस बार मतगणना के बाद कांग्रेस देगी प्रत्याशियों के एजेंट को ट्रेनिंग, हर जिले में वकील रहेंगे तैनात

मतगणना के दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम से सभी जिले और विधानसभा स्तर के प्रतिनिधि सतत संपर्क में रहेंगे।;

Update: 2023-11-26 03:10 GMT

MP Election Result 2023: भोपाल। मतगणना से पहले कांग्रेस रविवार को अपने प्रत्याशियों और उनके दो-दो काउंटिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग देने जा रही है। इस दौरान मतगणना में होने वाली अनियमितताओं एवं उनके निराकरण के संबंध में वकीलों, तकनीकी विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मतगणना के दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम से सभी जिले और विधानसभा स्तर के प्रतिनिधि सतत संपर्क में रहेंगे। कोई भी समस्या होने पर पहले जिले और फिर प्रदेश स्तर से समाधान बताए जाएंगे।

मतगणना का प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक होगा। इसमें रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे। दूसरा चरण दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक होगा। इसमें इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News