jabalpur news: पटवारियों के बाद रीजनल मैनेजर पर गिरी लोकायुक्त की गाज, 10 हजार रिश्वत लेते धराया अधिकारी

जबलपुर में वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया के बारे में लगातार युक्त को शिकायत मिल रही थी। इस दौरान मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस रीजनल मैनेजर को पकड़ने के लिए योजना बनाई और रंगे हाथों 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।;

Update: 2023-07-27 10:09 GMT

जबलपुर :मध्यप्रदेश में भ्रष्ट्राचार को खत्म करने के लिए लोकायुक्त की टीम लगातार धार पकड़ कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ महीने में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी, रेलवे अधिकारी सहित कोई लोगों को रिश्वत लेने के आरोप में कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तो वही अब लोकायुक्त की गाज वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर पर गिरी है।

डीएसपी दिलीप झरबड़े ने लिया आरोपी को हिरासत में

बता दें कि जबलपुर में वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया के बारे में लगातार युक्त को शिकायत मिल रही थी। इस दौरान मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस रीजनल मैनेजर को पकड़ने के लिए योजना बनाई और रंगे हाथों 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार रीजनल मैनेजर ने वेयहराउस व्यवसायी का बिल पास करने के लिए अमित सिंह ठाकुर नामक व्यक्ति से घूस मांगी थी। जिसकी जानकारी पीड़ित ने लोकायुक्त को दी और कार्रवाई करते हुए डीएसपी दिलीप झरबड़े ने आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

10 हजार रिश्वत लेते अधिकारी हुआ गिरफ्तार

इस बार में जानकारी देते हुए लाेकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि बरेला में पीड़ित फरियादी अमित का वेयर हाउस है। अमित जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में ग्राम पुरवा पट पारा के रहने वाला है।अमित के वेयरहाउस आवेदक की माताजी के नाम पर है। इसके सभी लेन-देन वह करता है। अमित के वेयरहाउस के दस बारह माह का किराया भुगतान नहीं हुआ तो उन्होंने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप बिसारिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने काम करने के नाम पर 10 हजार की मांग की। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत की। जिसके बाद एसपी संजय साहू अपनी टीम के साथ पहुंचे और पैसे लेते आरोपी को गिरफ्तार किया। 

Tags:    

Similar News