Aagar - Malva News : आगर मालवा मे बढ़ रहे लगातार आई फ्लू के मामले , जानिए कैसे बचे
आगर मालवा जिले में लगातार मौसमी बीमारी के मरीज बढ़ रहे है। खासकर आइफ़्लू और सर्दी खांसी के मरीज भी बड़ी संख्या में इन दिनों निजी सहित जिला अस्पताल में पहुंच रहे है।;
आगर मालवा । आगर मालवा जिले में लगातार मौसमी बीमारी के मरीज बढ़ रहे है। खासकर आइफ़्लू और सर्दी खांसी के मरीज भी बड़ी संख्या में इन दिनों निजी सहित जिला अस्पताल में पहुंच रहे है। आगर मालवा के जिला अस्पताल में इन दिनों पहुंच रहे करीब 600 से ज्यादा मरीजों में करीब 300 मरीज आई फ्लू और इतने ही अन्य बीमारियों के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है। डाक्टरो द्वारा इनके उपचार सहित बचाव के तरीके भी लोगो को बताए जा रहे है।
आई फ्लू क्या है
आई फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है, जिसकी वजह से हमारी आंखें लाल हो जाती हैं और उसमें से फ्लूड निकलने लगता है। फ्लूड निकलने की वजह से आंखों में सूजन हो जाती है, इसके साथ ही साफ-साफ दिखाई भी नहीं देता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार तो ऐसा होता है कि इस संक्रमण से विजन में भी दिक्कत पैदा होने लगती है। डॉक्टर का कहना है कि ये आई फ्लू यानी कंजक्टिवाइटिस में सेल्फ लिमिटिंग इंफेक्शन होता है, जो एक से दो हफ्ते में ठीक हो जाता है। अब तक आई फ्लू के चपेट में छोटे बच्चे आ रहे हैं।
कैसे ठीक करें आई फ्लू
डॉक्टरों का कहना है कि आई फ्लू का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि 'किस तरह का आई फ्लू' है। अगर आई फ्लू वायरल है तो ऐसे आई फ्लू सेल्फ लिमिटिंग टाइप का होता है, जो कुछ दिनों के बाद अपने आप ही ठीक हो जाता है। आपको इस तरह के आई फ्लू में पेन रिलीवर और कुछ जरूरी दवाएं जरूर ले सकते हैं। इसके अलावा एलर्जिक आई फ्लू और बैक्टीरियल आई फ्लू में जांच के बाद ट्रीटमेंट लेना होता है। इस तरह के आई फ्लू में आंखों को ठंडी सिकाई भी की जाती है, ताकि आराम मिले।
कैसे फैलता है आई फ्लू
इस खबर में पहले ही बताया गया है कि आई फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है। यदि आप आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो आपको भी यह वायरस हो सकता है। आई फ्लू संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने वाले व्यक्ति में यह वायरस चला जाता है। इसके साथ ही अगर संक्रमित व्यक्ति खांसी के दौरान छींकता है, तो उससे भी संक्रमण फैल सकता है।
ऐसे तो आई फ्लू ठीक होने में 5 से 10 दिन का समय लग जाता है, लेकिन यह हर व्यक्ति के लिए यह अलग-अलग हो सकता है। आई फ्लू ठीक होने के लिए यह बात पर निर्भर करता है कि उसे इंफेक्शन कितना गंभीर है। आंखों के जो विशेषज्ञ हैं उनका कहना है कि संक्रमित लोगों से 5 से 7 दिनों तक दूरी बना कर रखना बहुत ही जरूरी है।