Agniveer Bharti 2023: MP में अग्निवीरों भर्ती परीक्षा 20 अगस्त से शुरू, इन पदों पर होगा उम्मीदवारों का चयन, यह है डिटेल

भारतीय सेना ज्वॉइन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। जिसमे बड़े तादाद में उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन प्रदेश के 9 जिलों में किया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में यह भर्ती प्रक्रिया 20 से 26 अगस्त तक चलेगी।;

Update: 2023-08-19 06:25 GMT

भोपाल : भारतीय सेना ज्वॉइन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। जिसमे बड़े तादाद में उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन प्रदेश के 9 जिलों में किया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में यह भर्ती प्रक्रिया 20 से 26 अगस्त तक चलेगी। जिसमे शामिल होने वाले युवाओं को सुबह 11 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचने पर प्रवेश दिया जाएगा और उसके बाद 1 बजे दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

7 दिनों तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के तहत रैली का आयोजन राजधानी भोपाल समेत बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिले में होगा।यह भर्तियां अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी क्लर्क, स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन के पदों पर होंगी। अप्रैल 2023 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा सीईई का आयोजन किया गया था। जिन युवाओं ने इस परीक्षा को पास किया है वह अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। सात दिनों तक चलने वाली इस भर्ती में बड़े तादाद में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जिसको लेकर तैयारी भी तेज कर दी गई है।

50 फीसदी अग्निवीर होंगे परमानेंट

अग्निपथ के तहत सेना में भर्ती हुए 50 फीसदी युवाओं को परमानेंट नौकरी मिलेगी. लंबे समय से सेना में भर्ती नहीं हो रही थी. सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को भर्ती का ऐलान किया. इसके तहत भर्ती अग्निवीर भारतीय सेना में चार साल तक सेवा दे सकेंगे. इसके तहत भर्ती 25 फीसदी अग्निवीरों को ही स्‍थाई करने का नियम था. हालांकि, अब इसे बढ़ाकर 50 फीसदी करने की बात कही जा रही है. हालांकि, अभी इस संबंध में अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।   

Tags:    

Similar News