मध्यप्रदेश के पांच निजी मेडिकल कॉलेजों में भी होगा एड्स मरीजों का इलाज, जानिए प्रदेश में अब कितने केंद्र

मध्यप्रदेश में एड्स रोगियों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसलिए प्रदेश के पांच निजी मेडिकल कालेजों एलएन मेडिकल कालेज भोपाल, पीपुल्स मेडिकल कालेज भोपाल, इंडेक्स मेडिकल कालेज इंदौर, आरडी गार्डी मेडिकल कालेज उज्जैन और अमलतास मेडिकल कालेज देवास में एआरटी (एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी) केंद्र खोल दिए गए हैं। इनके शुरू होने के बाद प्रदेश में अब 28 केंद्र हो गए हैं।;

Update: 2023-01-05 05:27 GMT

भोपाल। एड्स रोगियों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसलिए प्रदेश के पांच निजी मेडिकल कालेजों एलएन मेडिकल कालेज भोपाल, पीपुल्स मेडिकल कालेज भोपाल, इंडेक्स मेडिकल कालेज इंदौर, आरडी गार्डी मेडिकल कालेज उज्जैन और अमलतास मेडिकल कालेज देवास में एआरटी (एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी) केंद्र खोल दिए गए हैं। इनके शुरू होने के बाद प्रदेश में अब 28 केंद्र हो गए हैं।

एक माह के अंदर दो और केंद्र खुलेंगे

दो और निजी कालेजों चिरायु मेडिकल कालेज भोपाल व अरविंदो मेडिकल कालेज इंदौर में एक महीने के भीतर केंद्र खोल दिए जाएंगे। उधर, एम्स, भोपाल और जिला अस्पताल बैतूल में भी एक-एक एआरटी केंद्र खोलने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी निजी मेडिकल कालेजों के लिए एआरटी केंद्र खोलना अनिवार्य किया है। निजी केंद्रों में भी इलाज कराने पर मरीजों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। यहां दवाएं मप्र राज्य एड्स नियंत्रण समिति की तरफ से उपलब्ध कराई जाएंगी। जांच और परामर्श का खर्च निजी कालेजों को खुद उठाना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News