MP Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर मिर्ची का तड़का लगाएंगे अखिलेश, क्या मिर्ची की झांस देगी शिवराज को दिक्कत

MP Election 2023 News: आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सीएम शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी आ रहे हैं। वो यहां सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा के समर्थन में जनसभा करेंगे।;

Update: 2023-11-14 08:25 GMT

MP Assembly Election 2023: बुधनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ और विधानसभा बुधनी में आज यानी मंगलवार को पहली बार किसी बड़े विपक्षी नेता की सभा होने जा रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज सीएम के गढ़ बुधनी आ रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव यहां पार्टी प्रत्याशी मिर्ची बाबा के समर्थन में जनसभा करेंगे. जनसभा का आयोजन बुधनी के दशहरा मैदान पर रखा गया है। बुधनी विधानसभा में अब तक ये किसी बड़े विपक्षी नेता की पहली जनसभा होगी।

बुधनी विधानसभा से बीजेपी ने दोबारा सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने यहां रामायण सीरियल में भगवान हनुमान का रोल निभाने वाले विक्रम मस्ताल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं जेल से रिहा होने के बाद लगातार सीएम शिवराज पर मुखर होने वाले मिर्ची बाबा को सपा ने यहां अपना प्रत्याशी बनाया है। बीते चुनावों की तरह इस बार के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में अपने चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ही छोड़ दी है।

30 अक्टूबर के बाद बुधनी नहीं आए सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान आखिरी बार 30 अक्टूबर को बुधनी आए थे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए बुधनी विधानसभा के मतदाताओं से कहा था कि अब मैं अब यहां नहीं आऊंगा. आपको ही चुनाव संभालना है. मुझे पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी संभालनी है. नतीजतन 30 अक्टूबर के बाद से सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार भी प्रचार करने बुधनी नहीं पहुंचे.

वहीं बुधनी विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने युवा और छह महीने पहले ही राजनीति में कदम रखने वाले विक्रम मस्ताल को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी बनने के बाद से ही विक्रम मस्ताल पूरे बुधनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. हालांकि विक्रम मस्ताल के समर्थन में अब तक कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता जनसभा करने नहीं पहुंचा है.


Tags:    

Similar News