SCHOOL CLOSED : सागर में शनिवार को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल रहेंगे बंद, इस वजह से कलेक्टर ने लिया फैसला
लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर ने शनिवार को सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। ताकि बच्चों को बारिश की वजह से परेशान न होना पड़े।;
सागर : मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है, तो वही आलम ये की बारिश की वजह से शहर के सारे रास्ते पूरी तरफ जलमग्न हो गए है। जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने एक बड़ा फैसला लिया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जिला कलेक्टर ने शनिवार को सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है । ताकि बच्चों को बारिश की वजह से परेशान न होना पड़े।
अगले 24 घंटे प्रदेशभर में तेज बारिश होने की संभावना
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे प्रदेशभर में जबरदस्त पानी गिरने की संभावना है। सागर जिले में तेज बारिश के चलते मधुरकशाह वार्ड, शिवाजी वार्ड, तिली वार्ड सहित कई जगह पानी जमा हो गया। तो वही कई घरों में भी पानी भर गया। जिसकी वजह से लोग काफी परेशान होते रहे। तो वह तो वही ग्रामीण इलाकों में हालत और भी ज्यादा ख़राब है। मुख्य सड़कों पर जहां बड़े पुल बने हैं, वहां से आवागमन सुचारू है, लेकिन छोटे पुल, पुलियाओं वाले क्षेत्र में आवागमन बाधित रहा है। जिसकी वजह से लोगों काम काज में जाने में काफी परेशानी हो रही है।