School closed: छात्रों की बल्ले-बल्ले! प्रदेश के इस जिले के सभी स्कूल शनिवार को रहेंगे बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुये जिले की सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये अवकाश की अवधि एक दिन और बढ़ा दी है। बता दें कि ये आदेश पूरे जिले के पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किया गया है।;

Update: 2023-08-05 04:45 GMT

holiday in schools on saturday in jabalpur :जबलपुर : मध्यप्रदेश सहित देशभर में इन दिनों बारिश कहर बरपा रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां नदी नाले उफान पर है तो वही बारिश के प्रभाव के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जबलपुर के जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में 5 अगस्त यानि की आज सार्वजनिक रूप से अवकाश घोषित कर दिया है।

पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद

जबलपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुये जिले की सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये अवकाश की अवधि एक दिन और बढ़ा दी है। बता दें कि ये आदेश पूरे जिले के पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किया गया है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News