MP Election 2023 : वोट के लिए कुछ भी करेगा, कांग्रेस नेता ने मंगवाया हेलीकॉप्टर, कराई ग्रामीणों को सैर
Rajgarh News : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनैतिक दलों ने वोटरों को लुभाने के लिए तहर तरह के हथकंड़े अपनाना शुरू कर दिया है। एक तरफ सीएम शिवराज बुजुर्गो को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन करा रहे है। तो दूसरी ओर कांग्रेस के एक नेताजी वोट के लिए हेलकॉप्टर से ग्रामीणों को सैर करा रहे है।
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेश सहित राजगढ़ जिले की पांचों विधानसभाओं में अपने प्रत्याशियों की संभावित सूची जारी कर चुकी है, ऐसे में उम्मीदवारों ने अपनी दवेदारी पेश करने और वोटरों को लुभाने के लिए नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता रघु परमार ने लसूड़लिया जागीर गांव के ग्रामीणों के लिए हेलीकॉप्टर बुलवाकर सैर करवाई।
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को हेलीकाप्टर से ग्रामीणों को 15 राउंड लगाए गए। लेकिन शाम को मौसम खराब होने के चलते हवाई यात्रा को रोक दिया गया जिसे मंगलवार को फिर से जारी किया गया है।
कांग्रेस नेता रघु परमान ने बताया की उनके गांव में अति-पिछड़ा वर्ग निवास करता है। ऐसे लोगों कभी हेलीकॉप्टर में नहीं बैठे, इतना ही नही इन्होंने कभी हेलीकॉप्टर भी नहीं देखा। मेरी इच्छा गांव के लोगों के लिए कुछ करने की थी। इसलिए में ग्रामीणों के लिए हेलीकॉप्टर बुलवाकर उन्हें उसकी सैर करवा रहा हूं।