समय पर नहीं पहुंचा एम्बुलेंस, ऑटो में हुई महिला की डिलीवरी
एम्बुलेंस को फोन भी किया गया था लेकिन समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचा, जिसके कारण महिला को ऑटो में अस्पताल लाना पड़ा। पढ़िए पूरी खबर-;
कटनी। मध्य प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करते नहीं थक रही लेकिन आये दिन स्वास्य् विभाग की लापरवाही की घटनाएं उजागर होती रहती हैं। ताजा मामला कटनी के जिला अस्पताल का है, जहां समय पर एम्बुलेंस की सुविधा न मिलने के कारण महिला की डिलीवरी ऑटो में हो गयी। महिला के परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस को फोन भी किया गया था लेकिन समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचा, जिसके कारण महिला को ऑटो में अस्पताल लाना पड़ा। इस दौरान ऑटो में ही महिला की डिलीवरी हो गई। फिलहाल मां-बच्ची दोनों स्वास्थ्य बताये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार रीठी थाना के अंतर्गत आने वाला रैपुरा ग्राम में रहने वाले तुलसा बाई कि आज डिलीवरी होनी थी। उनके द्वारा एंबुलेंस को फोन भी किया गया था लेकिन एंबुलेंस कहीं और व्यस्त होने के चलते वहां पर नहीं आ सकी, जिसके चलते हैं महिला के परिजन उसे ऑटो में लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए लेकिन कटनी जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर डिलीवरी हो गई मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं।
जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। एम्बुलेंस की कमी के कारण मां और बच्चे की जान को खतरा भी हो सकता था। उनकी तबीयत बिगड़ सकती थी। लोगों का कहना है कि 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस कभी भी समय पर नहीं पहुंचती क्योंकि इसके पहले भी कटनी जिले में ऐसे मामले देखने को मिले हैं, जहां समय पर नहीं पहुंचने पर डिलीवरी रास्ते में हो गई। यह तो खैरियत है कि जिला अस्पताल के गेट पर डिलीवरी होने पर नर्सों ने तुरंत पहुंचकर बच्ची को जिला अस्पताल के ऑक्सीजन कक्ष में रखा और इलाज कर रहे हैं। फिलहाल दोनों मां बच्चे की तबीयत अच्छी है।