Bhopal: 23 को गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल व उज्जैन दौरा, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
Bhopal: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज चल रही है। इसके लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है। प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए पार्टी पूरा जोर लगा रही है। इसी सिलसिले में 23 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से...;
Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मेंं फतह हासिल करने की रणनीति बनाने में जुटी भाजपा की 22 जुलाई को बड़ी बैठक होगी। जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। बैठक में चिन्हित नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन होगा। जानकारों की मानें तो इस बैठक में प्रत्याशियों के चयन के लिए क्राइटेरिया पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक में कई अहम निर्णय होने की संभावनाएं है। इसके एक दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी भोपाल और उज्जैन दौरा संभावित बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश के चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने 19 जुलाई को भोपाल मेंं बैठक बुलाई थी। लेकिन संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरु होने की वजह से बैठक के लिए तय एजेंडे पर नेताओं ने 18 जुलाई को ही वर्चुअली बैठक कर चर्चा कर ली। इसमें यह भी तय किया गया कि भोपाल में 22 जुलाई को बैठक आहुत की जाएगी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश महामंत्री हितानंद के अलावा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल मौजूद रहेंगे। नड्डा प्रदेश चुनाव प्रबंधन की बैठक में शामिल होंगे।
यह समिति चुनाव रणनीति बनाने में जुटी हुई है। भाजपा ने अपने अन्य समितियों के नाम भी फाइनल कर लिए है। बैठक के बाद समिति के पदाधिकारियों के नामों की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। जानकारों की मानें तो बैठक में प्रदेश चुनाव अभियान समिति के गठन को लेकर भी मंथन हो सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बैठक से पहले चुनाव अभियान समिति के मुखिया के नाम की घोषणा हो सकती है।
23 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के दौरे पर आ सकते है। शाह भोपाल में पार्टी की चुनावी तैयारियों को लिए बैठक करेंगे। वह प्रदेश नेतृत्व से अभी तक की तैयारियों की जानकारी के साथ आगामी रणनीति को लेकर मंथन कर सकते है। इसके अलावा शाह बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे। हालांकि अभी शाह का दौरा तय नहीं हुआ है। शाह की बैठक के बाद प्रदेश कोर कमेटी की बैठक भी होगी, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों पर मोहर लगाई जाएगी। बैठक के बाद कुछ समितियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
वरिष्ठ नेताओं के साथ भी होगी चर्चा
जानकारों की मानें तो इस दो दिवसीय बैठक के दौरान प्रदेश भाजपा के ऐसे नेताओं के साथ वरिष्ठ नेता बैठक कर सकते है, जिनके बारे में कहा जाता है कि वो या तो पार्टी नेताओं से नाराज चल रहे है या फिर अपने आपको हाशिए में समझ रहे है। बैठक में इन नेताओं की नाराजगी दूर की जाएगी और उन्हें चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारियां भी सौंपी जा सकती है।
Also Read: MP News: CM शिवराज का बड़ा फैसला, शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि