पिता की डांट से नाराज बेटे ने कट्टे से गोली मारकर की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश के ग्वालियर के मुरार में एक बेटे ने अपने पिता की डांट से नाराज होकर कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पिता मुकेश गुर्जर सरकारी गाड़ी बोलेरो चलाते हैं। उनका बेटा अजय गुर्जर बोलेरो ले गया और एक कार को टक्कर मार दी। पिता को जानकारी मिली तो उन्होंने डांट लगा दी। अब पिता को पछतावा है। वे बेटे की आत्महत्या के लिए खुद को दोषी मान रहे हैं। उनका कहना है कि यदि वे बेटे को न डांटते तो वह आज हमारे साथ होता।;
भाेपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के मुरार में एक बेटे ने अपने पिता की डांट से नाराज होकर कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पिता मुकेश गुर्जर सरकारी गाड़ी बोलेरो चलाते हैं। उनका बेटा अजय गुर्जर बोलेरो ले गया और एक कार को टक्कर मार दी। पिता को जानकारी मिली तो उन्होंने डांट लगा दी। अब पिता को पछतावा है। वे बेटे की आत्महत्या के लिए खुद को दोषी मान रहे हैं। उनका कहना है कि यदि वे बेटे को न डांटते तो वह आज हमारे साथ होता।
अस्पताल में किया मृत घोषित
जानकारी के अनुसार मामला ग्वालियर के मुरार आर्य नगर गली नंबर-3 का है। यहां रहने वाले मुकेश गुर्जर शासकीय विभाग में बोलेरो चलाते हैं। मुकेश का 20 साल का बेटा अजय गुर्जर पिता को बिना बताए शनिवार रात में बोलेरो ले गया। उसने सड़क पर खड़ी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी गैराज में रख दी। सुबह जब पिता को ये बात पता चली तो उन्होंने आशु को डांटा। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। इसके थोड़ी देर बाद ही गोली चलने की आवाज आई। परिवार के लोग तुरंत आशु के कमरे में पहुंचे। कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था। आशु को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।