पृथ्वीपुर में भावुक हो गईं अनीता नायक, महिलाओं से कर डाली यह अपील

पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुनील नायक की पत्नी पूर्व विधायक अनीता नायक एक कार्यक्रम में अचानक भावुक हो गईं और झोली फैलाकर वहां मौजूद महिलाओं से कर डाली यह अपील;

Update: 2021-10-20 09:00 GMT

भोपाल। प्रदेश की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं को रिझाने के तरीके जारी हैं। यहां भाजपा ने बुधवार को महिला सम्मेलन का आयोजन किया था। इसमें हिस्सा लेने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे। शर्मा ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनीता नायक भावुक हो गईं। अनीता भाजपा के दबंग नेता व पूर्व मंत्री सुनील नायक की पत्नी हैं। सुनील की हत्या के बाद भाजपा ने उन्हें चुनाव लड़ाया था और वे जीती थीं। अगला चुनाव वे हार गईं तो भाजपा ने फिर उन्हें मौका नहीं दिया। इस बार भी वे भी दावेदार थीं लेकिन भाजपा ने सपा से आए शिशुपाल यादव को प्रत्याशी बनाया है। भावुक अनीता ने सम्मेलन में महिलाओं से कहा कि वे झोली फैलाकर अपील करती हैं कि कमल के फूल पर वोट देकर भाजपा को जिताएं। 

Tags:    

Similar News