Anju in pakistan : अंजू के पाकिस्तान जाने पर सरकार करायेगी जांच, नरोत्तम मिश्रा ने दिये निर्देश
Anju in pakistan : भोपाल। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू के मामले पर कहा है कि अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले पर सरकार को इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक है। अंजू के पाकिस्तान जाने से लेकर पहुँचने तक की जांच की जायेगी।;
Anju in pakistan : भोपाल। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (narottam mishara) ने भारत (india) से पाकिस्तान (pakistan) पहुंची अंजू (anju) के मामले (case) पर कहा है कि अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले पर सरकार को इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक है। अंजू के पाकिस्तान जाने से लेकर पहुँचने तक की जांच की जायेगी।
उन्होंने कहा कि अंजू की जिस तरह से आवभगत पाकिस्तान में हो रही है उससे शक पैदा हो रहा है। कई संदेह अंजू के पाकिस्तान पहुँचने पर पैदा हुए है मैंने स्पेशल ब्रांच को जाँच के निर्देश दिए है। टीम इसकी कड़ियाँ जोड़कर जाँच करेगी कि कहीं अंजू के पाकिस्तान जाने के पीछे कोई इंटरनेशनल कांस्पीरेसी तो नहीं है।
कांग्रेस पर किया पलटवार
प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री मिश्रा ने केंद्रीय गृह पर कहा कि अमित शाह हमारे नेता हैं, जिन पर पूरी पार्टी को गर्व है। शाह आधुनिक भारत के लोह पुरुष हैं। मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि बताया है, और कहा कि, कार्यकर्ता ही सरकार बनाते हैं, मंच पर बैठे लोग नही।
प्रशासनिक सर्जरी पर कांग्रेस के आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि 15 महीनों में हज़ारों के ट्रांसफर करने वाली कांग्रेस सतत प्रक्रिया पर सवाल उठा रही। जिन्होंने, 15 महीने में हजारों के ट्रांसफर कर दिया, वल्लभ भवन का भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया, पूरा वल्लभ भवन दलालों से भरा दिया था। खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी ही चलने वाली सतत प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है, यह शोध का विषय है।