Anuppur News: ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला, नर्स बनते ही पत्नी हुई आशिक के साथ फरार, पति ने लगाई मदद की गुहार
SDM ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर से सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को नर्सिंग की पढ़ाई के लिए खण्डवा भेजा और जब पत्नी नर्स बन गई तो महिला पति को छोड़कर आशिक के साथ फरार हो गई। जिसके बाद से पीड़ित पति लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है।;
अनूपपुर: SDM ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर से सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को नर्सिंग की पढ़ाई के लिए खण्डवा भेजा और जब पत्नी नर्स बन गई तो महिला पति को छोड़कर आशिक के साथ फरार हो गई। जिसके बाद से पीड़ित पति लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है। जानकारी के अनुसार पीड़ित पति ( जोहन भारिया ) अनूपपुर जिले के ग्राम पकरिहा का रहने वाला था। जिसने बैंक से करीबन 2 लाख लोन लेकर अपनी पत्नी ( मीनाक्षी भारिया ) को नर्सिंग की पढ़ाई करवाई थी।
नौकरी लगने के बाद पत्नी ने की पति से बेवफाई
जोहन भारिया ने बताया कि मीनाक्षी और उसने बिना किसी को बताए मंदिर में शादी कर ली थी। शादी को काफी वक़्त भी हो गया है। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम रूही भारिया जो कि 7 साल की है। जोहन भारिया का कहना है कि मीनाक्षी पढ़ी लिखी होने के चलते उसने अपनी पत्नी क पढ़ने का फैसला किया। जिसके चलते पति ने अलग-अलग जगहों से लोन लेकर और बीमा तोड़वाकर अपनी पत्नी मीनाक्षी भारिया की पढ़ाई करवाई । लेकिन GNM की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पत्नी ने जोहन को अपना पति मानने से इनकार कर दिया। साथ ही बच्ची को भी लेकर अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई है।
पीड़ित ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
जोहन भारिया का कहना है कि मीनाक्षी पढ़ी-लिखी होने के कारण मैने अपनी पत्नी को पटवारी ,शिक्षक एवं नर्सिंग के नौकरी के लिए तैयारी कराई थी और नर्सिंग में उसका एडमिशन होने के बाद वह नर्स बनने के लिए खंडवा चिकित्सालय चली गई, बीच-बीच में घर भी आती जाती थी। लेकिन वह भी मेरे घर ना आकर अपने मायके में ही रहती थी। जिसके बाद जोहने अपनी पत्नी मीनाक्षी भारिया को अपने घर पकरिया जाने के लिए अक्सर कहा था। जिसपर मीनाक्षी ने इंकार कर बताया कि उसकी लाइफ में कोई और आ गया है, तुम दूसरी पत्नी देखें लो।
जान से मारने की दी धमकी
पत्नी की बात सुनकर पति को काफी सदमा लगा । जिसके बाद जोहन अपनी बेटी को लेकर गुजरात काम करने के लिए चला गया, जिसके बाद पत्नी मीनाक्षी अपने भाई के साथ गुजरात आई और धमकते हुए बच्ची को अपने साथ लेकर चली गई। जिसके बाद से पीड़ित जोहन लगातार पत्नी और बेटी की वापसी के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहा है। पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी का जीवन संवारने के चलते उसका ही जीवन बर्बाद हो गया।