एक और पूर्व मंत्री, वरिष्ठ नेत्री छोड़ सकती हैं भाजपा, कांग्रेस के इस नेता से मुलाकात के बाद अटकलें

मध्यप्रदेश भाजपा का एक और झटका लग सकता है। दीपक जोशी के बाद सरकार में दो बार मंत्री रहीं, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री कुसुम मेहदेले भी पार्टी छोड़ सकती हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक से उनकी मुलाकात के बाद इस तरह की अटकलें शुरू हुई हैं। मुलाकात के बाद मेहदेले ने पार्टी छोड़ने के सवाल पर सिर्फ ये कहा कि इसका जबाब भविष्य में मिलेगा।;

Update: 2023-05-10 05:31 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा काे एक और झटका लग सकता है। दीपक जोशी के बाद सरकार में दो बार मंत्री रहीं, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री कुसुम मेहदेले भी पार्टी छोड़ सकती हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक से उनकी मुलाकात के बाद इस तरह की अटकलें शुरू हुई हैं। मुलाकात के बाद मेहदेले ने पार्टी छोड़ने के सवाल पर सिर्फ ये कहा कि इसका जबाब भविष्य में मिलेगा।

नायक ने बताया शिष्टाचा मुलाकात

कांग्रेस नेता मुकेश नायक पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से विधायक और सरकार में मंत्री रहे हैं। कुसुम मेहदेले से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मेहदेले जी वरिष्ठ और सम्मानित नेता हैं, इनसे हमारी मुलाकात होती रहती है लेकिन मेहदेले के कथन ने उनके पार्टी छोड़ने की खबरों को हवा दे दी।

मेहदेले की सीट से बृजेंद्र प्रताप विधायक

कुसुम मेहदेले भाजपा की वरिष्ठतम नेत्री हैं। वे पिछड़े वर्ग लोधी समाज से आती हैं। उम्र सीमा के कारण भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था और उनकी पन्ना सीट से बृजेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दे दिया था। बृजेंद्र इस क्षेत्र से विधायक और सरकार में मंत्री हैं। मेहदेले टिकट कटने के बाद से ही पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं। वे कई बार अपनी नाराजगी उजागर भी कर चुकी हैें। मुकेश नायक से मुलाकात के बाद फिर उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें शुरू हो गई हैं।

Tags:    

Similar News