BHOPAL CRIME NEWS; MP में एक और सामूहिक आत्महत्या, पति-पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बार फिर सामूहिक आत्महत्या केस का मामला सामने आया है। जहां एक पति पत्नी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। सामूहिक आत्महत्या का ताजा मामला भोपाल के सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र के पिपलिया जाहिद की है।;

Update: 2023-09-13 14:37 GMT

भोपाल ; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बार फिर सामूहिक आत्महत्या केस का मामला सामने आया है। जहां एक पति पत्नी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। सामूहिक आत्महत्या का ताजा मामला भोपाल के सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र के पिपलिया जाहिद की है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निचे उतार पर पंचनामा किया। साथ ही FIR दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के सिलसिले में पुलिस आस पास के लोगों के साथ परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम नारेश है। जो कि अपनी पत्नी के साथ सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र में रहा करता था। दोनों की शादी को करीबन 5 साल हो चुके थे। मृतक नरेश बीते कुछ समय से टीएनसीपी के डायरेक्टर का ड्राइवर था। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा घटना स्थल पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा।

Tags:    

Similar News