कई कॉलेजों में अब तक नहीं बनी Anti Ragging Committee, RGPV ने सूचना-पत्र किया जारी

राजधानी स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) से संबंद्ध कई कॉलेजों में तीन महीने बीतने के बाद भी एंंटी रैगिंग कमेटी का गठन नहीं किया गया है। इसे लेकर यूजीसी ने जून 2023 में निर्देश जारी किए थे। इस महीने आरजीपीवी ने कॉलेजों को सूचना पत्र जारी किया है।;

Update: 2023-08-15 06:01 GMT

भोपाल। राजधानी स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) से संबंद्ध कई कॉलेजों में तीन महीने बीतने के बाद भी एंंटी रैगिंग कमेटी का गठन नहीं किया गया है। इसे लेकर यूजीसी ने जून 2023 में निर्देश जारी किए थे। इस महीने आरजीपीवी ने कॉलेजों को सूचना पत्र जारी किया है।कॉलेज प्रबंधन को लिखे पत्र में स्पष्ट किया गया है कि संवद्ध कॉलेज सत्र 2023- 2024 के लिए रैगिंग रोकथाम के लिए एंटी रैगिंग कमेटी का गठन करें। अधिष्ठाता छात्र कल्याण, आरजीपीवी डाॅ. केटी चतुर्वेदी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर रैगिंग रोकथाम के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का गंभीरता पूर्वक पालन किया जाना अनिवार्य है। महाविद्यालय के सभी सूचना पटल पर एन्टी रेगिंग ई-मले आई डी और एण्टी रैगिंग हेल्पलाईन 1800-180-5522 (24 घंटे टोल फ्री) को चस्पा करें, जिससे छात्र, छात्राएं रैगिंग होने पर उक्त नम्बर पर कॉल कर शीघ्र सहायता प्राप्त कर सकें।

सीसीटीवी से करें निगरानी

आरजीपीवी के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. केटी चतुर्वेदी द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी किए गए पत्र के माध्यम से संबद्ध सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के लिए ऑन लाईन एंटी रैगिंग अंडरटेकिंग भरवाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। कॉलेज प्रशासन पत्र का अवलोकन कर निर्देशानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। यूजीसी के निर्देशानुसार सभी महाविद्यालयों में सत्र 2023-2024 के लिए एंटी रैगिंग समिति एवं शिकायत निवारण समिति बनाया जाना है। सभी कॉलेज शीघ्र उक्त समिति बनाकर विवि के ई-मेल आई.डी पर एवं पत्र द्वारा सूचित करें। साथ ही कॉलजों में सीसीटीवी द्वारा निगरानी की जाए। केंटीन, बालक, बालिका छात्रावासों, लाइब्रेरी, बसों मे इत्यादि स्थानों की औचक निरीक्षण किया जाना चाहिए। संस्था में एन्टी रेगिंग पोस्टर चरमा किए जाएं और शिकायत पेटी भी रखी जाना चाहिए।  

Tags:    

Similar News