पहली सूची जारी होने के बाद बने हालातों पर भाजपा नेताओं की दिल्ली में पेशी!
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों का लगभग काउंडान शुरू हो गया है। चुनाव से पहले बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। बीजेपी ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, लेकिन सूची जारी होने के बाद से टिकट वितरण को लेकर कई विधानसभाओं में प्रत्याशियों का विरोध देखा जा रहा है। कई जगह उम्मीदवारों को बदलने की मांग की जा रही है।;
Delhi MP Bjp Meeting : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों का लगभग काउंडान शुरू हो गया है। चुनाव से पहले बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। बीजेपी ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, लेकिन सूची जारी होने के बाद से टिकट वितरण को लेकर कई विधानसभाओं में प्रत्याशियों का विरोध देखा जा रहा है। कई जगह उम्मीदवारों को बदलने की मांग की जा रही है।
टिकट वितरण को लेकर जारी नाराजगी के बीच बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश के नेताओं को दिल्ली बुलाया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को 13 सितंबर को दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया है।
बताया जा रहा है कि कंेन्द्रीय नेतृत्व ने भाजपा नेताओं को पहली सूची के प्रत्याशियों के खिलाफ हो रहे विरोध और नाराज नेताओं को लेकर बातचीत करने के लिए बुलाया हैं। बैठक में प्रदेश भाजपा नेता दिल्ली दरबार में अपना पक्ष रखेंगे और टिकट वितरण में नाराज़गी पर चर्चा हो सकती है।
आपको बात दे कि विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, लेकिन कई घोषित उम्मीदवारों का उनके क्षेत्रों विरोध किया जा रहा है। क्षेत्रों में उम्मीदवारों को बदलने की मांग की जा रही है।