Bhopal crime news cheater has arrest: रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों के साथ ठगी का मामला समाने आया है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।;
Bhopal crime news cheater has arrest भोपाल । रेलवे (railway) विभाग में नौकरी (job) दिलाने (provide) के नाम पर बेरोजगारों (unempolies) के साथ ठगी (cheat) का मामला (esues) समाने आया है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को रेलवे रिक्रूटमेन्ट बोर्ड का अधिकारी बताते हुए ठगी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास डीआरएम भोपाल की फर्जी सील और कई ज्वाइनिंग पत्र मौके पर बरामद किए गए हैं। ठगी करने के लिए आरोपी बेरोजगार लोगों को भरोसा दिलाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्रशिक्षण के दौरा भी कराते थे और फर्जी तरीके से तैयार किये गये नौकरी के पत्र उपलब्ध कराते थे। पीडितों की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्यवाही की है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया पर्दापाश
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में 15 बेरोजगारों को झांसा देकर लगभग 35 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दापाश किया गया है। मुख्य आरोपी सहित उसके साथी जालसाज को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी की पहचान नीरज नेल्सन बेथे पुत्र नेमुअल जोसफ बेथे उम्र 33 वर्ष निवासी श्रीनाथ पुरम कॉलोनी कोटा, राजस्थान के रूप में की गई है। जालसाजी के काम में उसका साथ देने वाले उसके अन्य साथी संदीप दास को भी पुलिस गिरफ्तार किया है। आरोपी एक फाइनेंस कंपनी के साथ जुड़ कर फाइनेंस का काम करता था इसके साथ ही वह मासूम लोगों को नौकरी का लालच देकर रूपयों की ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से मौके पर एक लैपटाप, रेलवे अधिकारी की 2 फर्जी सील बरामद की है।