भोपाल। खजूरी सड़क थाना क्षेत्र स्थित भैंसाखेड़ी में चिरायू अस्पताल के बिलिंग काउंटर से डॉक्टर का आईफोन चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी सास की मदद से डॉक्टर का मोबाइल चुराया था। वह दौबारा चौरी की नियत से अस्पताल के आस-पास घूम रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से चुराया गया आईफोन बरामद किया है।
एएसआई संजय मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर प्रिया चावला, चिरायू अस्पताल भैसाखेड़ी में इंटर्नशिप कर रही है और हास्टल में रहती है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 18 अप्रैल को वह बिल काउंटर के पास खड़ी थी। इस दौरान काफी भीड़ भाड़ थी, तभी किसी ने उनकी एपरिन के जेब से किसी ने मोबाइल चुरा लिया था। व्यवस्तता होने के कारण वह पुलिस को शिकायत नहीं कर सकी। गत 27 अप्रैल को उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने बिल काउंटर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले इस दौरान एक महिला डॉक्टर की जेब से मोबाइल चुराते हुए नजर आई। चोरी गए मोबाइल की कीमत 70 हजार रुपए थी। पुलिस ने अन्य सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो एक अन्य संदिग्ध नजर आया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र लगाया।
गेट के पास नजर आया संदिग्ध
पुलिस ने चिरायू अस्पताल के गेट पर अंडे की दुकान के पास से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि 18 अप्रैल को वह अपने बेटे का इलाज कराने अस्पताल आया था। इस दौरान उसकी सास केशफू ल बाई ने अस्पताल के काउंटर से मोबाइल चुराया था। उक्त मोबाइल उसने गांधी नगर स्थित अपने घर में रखा है। पुलिस ने आरोपी ने अपना नाम दिलदार पुवार पिता पुरषोत्तम पुवार (19) पारदी मोहल्ला, गोंड बस्ती गांधी नगर बताया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर उसके घर से चोरी का मोबाइल जब्त कर लिया है।