अरुण यादव का मप्र सरकार पर बड़ा हमला , बोले व्यापमं का नाम बदलने से घोटाले बंद नहीं होते, कार्रवाई करनी पड़ेगी
मध्यप्रदेश में व्यापामं घोटाले को इतने साल गुजर गए है लेकिन परीक्षाओं में गड़बड़ी और घोटाले के आरोप अभी भी लगाए जा रहे है। इस बार हाल ही में हुई मध्यप्रदेश में पटवारी की परीक्षा में भी कांग्रेस ने गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।;
मध्यप्रदेश में व्यापामं घोटाले को इतने साल गुजर गए है लेकिन परीक्षाओं में गड़बड़ी और घोटाले के आरोप अभी भी लगाए जा रहे है। इस बार हाल ही में हुई मध्यप्रदेश में पटवारी की परीक्षा में भी कांग्रेस ने गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के रिजल्ट पर सवाल उठाया है और गड़बड़ी का आरोप लगाया हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मप्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि व्यापमं का नाम बदलने से घोटाले बंद नहीं होते, कार्रवाई करनी पड़ेगी।
पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मप्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में व्यापामं का नाम बदलकर भले ही मप्र कर्मचारी चयन मंडल भोपाल ही क्यों न हो गया हो, पर परीक्षाओं में गड़बड़ी और घोटाले के आरोप लगने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल में आया मामला एमपी पटवारी भर्ती हैं। इसी मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। अरुण यादव ने एक बार फिर व्यापमं में घोटाले की आशंका जताई है और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 की मेरिट लिस्ट आई जिसकी आशंका थी वो सच हुई, टॉप 10 में से 7 बच्चों का सेंटर NRI कॉलेज ग्वालियर है, 9 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों का सेंटर NRI कॉलेज था।
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) July 11, 2023
ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है व उनके इंग्लिश में 25/25 आये हैं। pic.twitter.com/4VU9YenlSj
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने साथ मे ही ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के रिजल्ट पर सवाल उठाए हैं। अरुण यादव ने पटवारी और अन्य भर्ती के पदों पर गड़बड़ी होने की बात कही है। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्विटर पर टॉपर की लिस्ट जारी कर सवाल किया हैं कि, 10 में से 7 टॉपर ग्वालियर के NRI कॉलेज के कैसे आए, टॉपर छात्रों ने हस्ताक्षर तक हिंदी में किए है और उन्हीं टॉपर छात्रों को इंग्लिश में 25 से 25 नंबर आए हैं। वहीं मंत्री अरुण यादव ने बताया कि NRI कॉलेज मे जिन अभ्यर्थी का सेंटर आया उनमें एक हजार चयनित हुए। तो पूरे प्रदेश मे 9 हजार अभियार्थी चयनित हुए हैं जिसमें से 1 हजार NRI कॉलेज के हैं।