असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- सिंधिया को राज्यसभा न भेजने के कारण शिवराज फिर बने मुख्यमंत्री, दिग्विजय पर लगाया यह आरोप

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यदि दिग्विजय राज्यसभा जाने की जिद नहीं करते और ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का उम्मीवार बनने देते तो शिवराज सिंह चौहान आज मुख्यमंत्री नहीं होते। उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि कांग्रेस कमजोर ही नहीं बल्कि खत्म हो।;

Update: 2022-06-29 11:55 GMT

भोपाल। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यदि दिग्विजय राज्यसभा जाने की जिद नहीं करते और ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का उम्मीवार बनने देते तो शिवराज सिंह चौहान आज मुख्यमंत्री नहीं होते। उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि कांग्रेस कमजोर ही नहीं बल्कि खत्म हो।

विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मुसलमानों से भाजपा को रोकने का वादा कर वोट लिए थे, लेकिन अपने विधायकों और सिंधिया को नहीं रोक पाए। नाम लिए बगैर दिग्विजय के लिए कहा- सिंधिया अगर राज्यसभा जाना चाहते थे तो भेज देते, लेकिन आप राज्यसभा जाना चाहते थे और आपकी नाकामी की वजह से शिवराज सिंह फिर मुख्यमंत्री बन गए। ओवैसी ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी अगले विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।

Tags:    

Similar News