कार्यभार ग्रहण करने के बाद बोले भोपाल के नए कलेक्टर आशीष- अवैध प्लाटिंग पर उठाएंगे सख्त कदम, जानिए लवानिया ने क्या कहा
भोपाल के नए कलेक्टर आशीष सिंह ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा कि वे अब अर्बन डेवलपमेंट सहित शहर में चल रही अवैध प्लॉटिंग को लेकर सख्ती से कदम उठाएंगे। निवृत्तमान कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि मैंने आशीष सिंह को पहली बार कार्यभार नहीं सौंपा, पहले भी वे मेरी जगह ले चुके हैं।;
भोपाल। भोपाल के नए कलेक्टर आशीष सिंह ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा कि वे अब अर्बन डेवलपमेंट सहित शहर में चल रही अवैध प्लॉटिंग को लेकर सख्ती से कदम उठाएंगे। निवृत्तमान कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि मैंने आशीष सिंह को पहली बार कार्यभार नहीं सौंपा, पहले भी वे मेरी जगह ले चुके हैं।
लवानिया ने सौंपा था उज्जैन नगर निगम आयुक्त का भी प्रभार
आशीष सिंह को कार्यभार साैंपने के बाद भोपाल के निवृत्तमान कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि मैंने पहली बार आशीष सिंह को प्रभार नहीं दिया है। इसके पहले भी मैंने उज्जैन नगर निगम आयुक्त के तौर पर भी मैंने आशीष सिंह को प्रभार सौंपा था।