ईको टूरिज्म मैनेजर से लिफ्ट मांगी और मोबाइल, पर्स व कार लूटकर ले गए बदमाश, पुलिस की घेराबंदी से इसके लिए हुए मजबूर
रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित कलियासोत डैम के पास बाघ विचरण क्षेत्र में में देर रात शराब पीकर गाड़ी चला रहे इको टूरिजम मैनेजर को धौंस दिखाकर बदमाश उनकी कार और मोबाइल लूटकर ले गए। रात में ही पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश कार छोड़कर भागने मजबूर हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।;
भोपाल। रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित कलियासोत डैम के पास बाघ विचरण क्षेत्र में में देर रात शराब पीकर गाड़ी चला रहे इको टूरिजम मैनेजर को धौंस दिखाकर बदमाश उनकी कार और मोबाइल लूटकर ले गए। रात में ही पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश कार छोड़कर भागने मजबूर हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
टीआई ने बताया यह घटनाक्रम
रातीबड़ टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि अरूण राय पिता महेश नारायण राय (37) इको टूरिजम में मैनेजर है। बीती रात को उन्होंने श्यामला हिल्स क्षेत्र में शराब पी और कार कलियासोत नदी के पास पहुंच गए। इसी बीच रास्ते में खड़े तीन बदमाशों ने उनसे लिफ्ट मांगी तो उन्होंने गाड़ी रोककर आरोपियों को कार में बिठा लिया। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि वह शराब के नशे में है, इसलिए गाड़ी वह चला लेते हैं और वह गाड़ी चलाने लगे। कुछ दूर चलने के बाद तीनों आरोपी मैनेजर को धौंस दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर चुप बैठने के लिए कहने लगे। दहशत में आए मैनेजर चुप बैठ गए और आरोपी गाड़ी चलते हुए बागसेवनिया क्षेत्र में पहुंचे। इसके बाद बदमाशों ने उनका मोबाइल और गाड़ी रखे दस्तावेज लूट लिए। किसी तरह से रहगीर का मोबाइल लेकर मैनेजर ने पुलिस को डायल 100 पर खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी और पुलिस को कार गोविंदपुरा के पास लावारिस हालत में मिल गई, लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका। अब पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने दावा किया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।