दिवंगतों को श्रद्धांजलि और नए सदस्यों की शपथ के बाद कल तक के लिए स्थगित हो गई विधानसभा की कार्रवाई

नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने एवं दिवंगतों को श्रद्धांजलि के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 20 दिसंबर से पांच दिन के लिए बुलाया गया है। इसमें अनुपूरक बजट के साथ अन्य सरकारी कामकाज निबटाए जाएंगे। पंचायतों में ओबीसी आरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर कल से सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामे के आसार हैं।;

Update: 2021-12-20 07:01 GMT

भोपाल। नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने एवं दिवंगतों को श्रद्धांजलि के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 20 दिसंबर से पांच दिन के लिए बुलाया गया है। इसमें अनुपूरक बजट के साथ अन्य सरकारी कामकाज निबटाए जाएंगे। पंचायतों में ओबीसी आरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर कल से सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामे के आसार हैं। इससे पहले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ गोविंद सिंह और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वागत किया

Tags:    

Similar News