BALAGHAT NEWS; लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई ! 3500 रुपये रिश्वत लेते सहायक प्रबंधक रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, जानें मामला

बात दें कि रिश्वतखोरी का ताजा मामला बालाघाट से सामने आया है। जहां लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को ग्रामीण आजीविका मिशन लालबर्रा में पदस्थ सहायक प्रबंधक नरेंद्र सोनवाने काे 3500 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।;

Update: 2023-11-02 13:10 GMT

बालाघाट; मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी को जड़ से खत्म करने के लिए लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। ताकि प्रदेश को करप्शन मुक्त बनाया जा सके। इसी कड़ी में हाल ही में लोकायुक्त ने सहायक प्रबंधक को 3500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिनसे फ़िलहाल पूछताछ जारी है। फरयादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

सहायक प्रबंधक 3500 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

बात दें कि रिश्वतखोरी का ताजा मामला बालाघाट से सामने आया है। जहां लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को ग्रामीण आजीविका मिशन लालबर्रा में पदस्थ सहायक प्रबंधक नरेंद्र सोनवाने काे 3500 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपित द्वारा लालबर्रा की शीतला माता आजीविका स्व-सहायता समूह की सचिव राजेश्वरी पंचेश्वर से चार हजार रुपये की मांग की गई थी। जिसके बाद सौदा 3500 में तय किया गया। इसके बाद फरयादी ने इस मामल की शिकायत लोकायुक्त में की। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

भुगतान दिलाने के एवज में मांगी थी घूस

मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त पुलिस में पदस्थ निरीक्षक रेखा प्रजापति ने बताया कि वर्ष 2022 में पंचायत चुनाव के दौरान मतदान दल के लिए चाय-नाश्ता, भोजन बनाने की जिम्मेदारी शीतला माता आजीविका स्व सहायता समूह को दी गई थी। समूह की महिलाओं ने मतदान दल को चाय-नाश्ता व भोजन का वितरण किया था, जिसका बिल 57 हजार 700 रुपये था। जिसका भुगतान दिलाने के एवज में सहायक प्रबंधक नरेंद्र सोनवाने ने उपहार स्वरूप चार हजार रुपये की मांग की थी।

Tags:    

Similar News