बातचीत को डी-कोड करने में जुटी एटीएस, 500 ऑडियो की जांच शुरू

मध्यप्रदेश एटीएस में एसपी रहे गौरव तिवारी के डेपुटेशन पर जाने के बाद फिर से अफसर की तलाश शुरू हो गई है। हालांकि पीएचक्यू ने आधा दर्जन से अधिक अफसरों के नामों का पैनल गृह विभाग को भेज दिया है।;

Update: 2023-05-22 05:12 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश एटीएस में एसपी रहे गौरव तिवारी के डेपुटेशन पर जाने के बाद फिर से अफसर की तलाश शुरू हो गई है। हालांकि पीएचक्यू ने आधा दर्जन से अधिक अफसरों के नामों का पैनल गृह विभाग को भेज दिया है। इन अफसरों के नामों का पैनल डीजीपी सुधीर सक्सेना, एटीएस इटेंलिजेंस ने तैयार किया है। खास बात है कि एसपी रहे गौरव तिवारी ने काफी पेडेंसी बढ़ाई है। एचयूटी के मामले में 500 से अधिक आडियो को ट्रैप कर सबूतों के तौर तैयार किया गया है, जिसके जरिए एटीएस इन दिनों हिज्ब उत तहरीर से जुड़े संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। अब नए एसपी के पास काफी अहम जिम्मेदारी होगी।

क्योंकि जेएमबी के बाद से ही तिवारी ने सर्विलांस पर संदिग्धों को रखा था, जिसके जरिए खुलासा हुआ था कि आरोपी कोडवर्ड में बात करते थे। उनकी बातचीत को डी-कोड करने में एटीएस जुटी हुई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के माड्यूल का खुलासा कर दिया। वहीं राज्य सरकार ने भी केंद्र सरकार के आदेश पर रिलीव कर दिया। बहरहाल, सप्ताह भर से अंदर सीएम सचिवालय की मुहर लगने के बाद गृह विभाग नए एटीएस एसपी के संबंध में आदेश जारी करेगा। 

Tags:    

Similar News