दस करोड़ की सरकारी जमीन पर बना ऑटोमोबाइल वर्कशॉप ढहाया, कई बार दिए गए थे नोटिस
कोलार के इनायतपुर में प्रीमीयर ऑटोमोबाइल वर्कशॉप जो कि शासकीय भूमि पर बना थाl लगभग डेढ़ एकड़ भूमि से लगभग ₹10 करोड़ की संपत्ति का अतिक्रमण हटाया गयाl नगर निगम पुलिस और राजस्व के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए हटाया गया हैl;
भोपालl कोलार के इनायतपुर में प्रीमीयर ऑटोमोबाइल वर्कशॉप जो कि शासकीय भूमि पर बना थाl लगभग डेढ़ एकड़ भूमि से लगभग ₹10 करोड़ की संपत्ति का अतिक्रमण हटाया गयाl नगर निगम पुलिस और राजस्व के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए हटाया गया हैl
अतिक्रमणकरता ने यहां डेढ़ एकड़ जमीन पर बाउंड्री वॉल और सैड बनाकर अतिक्रमण कर रखा थाl कई बार नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जे को हटा दियाl अपर कलेक्टर दिलीप यादव ने बताया कि सरकारी जमीन को खाली कराकर अवैध कब्जा हटा दिया हैl कोलार तहसील की टीम इस जमीन की निगरानी करेगीl